
ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: नाबार्ड द्वारा सतपुली झील निर्माण योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्व में ही पूरी की जा चुकी है. शासन द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. प्रदेश के सिंचाई मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बताया कि नाबार्ड द्वारा 5,634.97 लाख की लागत से बनने वाली महत्वपूर्ण सतपुली झील निर्माण योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. झील निर्माण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति हेतु शासन को भेज दी गई है.
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सतपुली झील निर्माण की स्वीकृति की उम्मीद में इसके निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूर्व में ही पूर्ण की जा चुकी है. शासन द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात शीघ्र ही सतपुली झील का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के आदेश कर दिए जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि सतपुली झील निर्माण मुख्यमंत्री धामी की भी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल था. इसलिए इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो पाया है.
2022 में जब फिर से राज्य में भाजपा सरकार सत्तारुढ़ हुई तो सतपाल महाराज को पर्यटन के साथ साथ सिंचाई महकमे की कमान दोबारा मिली. उन्होंने इसे अपनी प्राथमिकताओं रखते हुए प्रयास शुरू कर दिए. अंततः उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट को नाबार्ड से 5,634.97 लाख की धनराशि के बजट स्वीकृति मिलने के बाद सतपुली झील के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
+ There are no comments
Add yours