खबर रफ़्तार, मेरठ: मेरठ के सिवालखास में तीन मासूम बच्चों की मौत ने रहस्य गहरा दिया है। पोस्टमार्टम में डूबने की बात सामने आई, मगर बच्ची की टूटी गर्दन और गायब टीशर्ट जैसे तथ्य कई सवाल खड़े कर रहे हैं। एडीजी ने तीन एसपी की टीम से जांच शुरू करवाई है।
मेरठ के जानीखुर्द में कस्बा सिवालखास से तीन मासूम शिवांश (8), ऋतिक (8) और मानवी (7) की मौत का मामला अब तक सुलझा नहीं है। भले ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत का कारण पानी में डूबना आया है। बच्ची मानवी की डूबने के साथ गर्दन की हड्डी टूटने की बात भी आई है। इसी वजह से एडीजी भानु भास्कर अभी तक की पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं।
बच्चों की मौत पर उठ रहे कई सवाल
-जिस प्लाॅट में बच्चों के शव मिले, वहां पहले लोग तलाश कर चुके थे। रात्रि ढाई बजे तक शव पानी वाले प्लाॅट में नहीं थे, सुबह छह बजे तीनों के शव पड़े मिल गए।
-शिवांश और ऋतिक घर टीशर्ट पहन कर गए थे, मगर जब शव मिले तो टीशर्ट नहीं थी, वो टीशर्ट अभी तक नहीं मिली, आखिर दोनों बच्चों की टीशर्ट कहां गई।
-यह भी चर्चा है कि किसी ने तीनों बच्चों को बेहोश कर घर में रखा और जब घेराबंदी हुई तो पकड़े जाने के डर से तीनों को बेहोशी की हालत में पानी से भरे प्लाॅट में फेंक दिया
-परिजनों और ग्रामीणों की ओर से तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका भी जताई जा चुकी है। इस बिंदू पर भी जांच की जानी है।
-जिस प्लाॅट में बच्चों के शव मिले, वहां पहले लोग तलाश कर चुके थे। रात्रि ढाई बजे तक शव पानी वाले प्लाॅट में नहीं थे, सुबह छह बजे तीनों के शव पड़े मिल गए।
-शिवांश और ऋतिक घर टीशर्ट पहन कर गए थे, मगर जब शव मिले तो टीशर्ट नहीं थी, वो टीशर्ट अभी तक नहीं मिली, आखिर दोनों बच्चों की टीशर्ट कहां गई।
-यह भी चर्चा है कि किसी ने तीनों बच्चों को बेहोश कर घर में रखा और जब घेराबंदी हुई तो पकड़े जाने के डर से तीनों को बेहोशी की हालत में पानी से भरे प्लाॅट में फेंक दिया
-परिजनों और ग्रामीणों की ओर से तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका भी जताई जा चुकी है। इस बिंदू पर भी जांच की जानी है।
तीन बच्चों की मौत होना बड़ी घटना है, मौके का निरीक्षण किया गया, परिजनों से भी घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरो की भी फुटेज देखी जा रही है। बच्चे जब से लापता हुए और जब तक शव मिले, तब तक की जांच के आदेश तीनों एसपी को दिए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी विश्लेषण किया जा रहा है। फोसेसिंक टीम भी जांच कर रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
इस घटना से जुड़े सभी संभावित कारणों और तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। जांच टीमें विवेचना में जुटी हैं। परिजनों, ग्रामीणों सहित अन्य लोगों से बातचीत की जा रही है। सब बिंदुओं की जांच के आधार पर ही घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा।
इस घटना से जुड़े सभी संभावित कारणों और तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। जांच टीमें विवेचना में जुटी हैं। परिजनों, ग्रामीणों सहित अन्य लोगों से बातचीत की जा रही है। सब बिंदुओं की जांच के आधार पर ही घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours