खबर रफ़्तार, गाजीपुर: गाजीपुर में पुलिस के लाठीचार्ज से भाजपा कार्यकर्ता की मौत का मामला थम नहीं रहा। मृतक के बड़े भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा कि अब न्याय नहीं मिलने वाला है।
पुलिस की बर्बरता और लाठीचार्ज में घायल दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के बड़े भाई शशिकांत उपाध्याय का दर्द शनिवार को उभरकर सामने आया। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर वायरल हो रहे बड़े भाई शशिकांत उपाध्याय के बयान में वह साफ कह रहे हैं कि अब न्याय नहीं मिलने वाला है।
सरकार कितना न्याय दिलाएगी समझ में आ गया है। कहा कि प्रशासन से मिला 10 लाख रुपये वह वापस करने को राजी हैं, किसी की हमदर्दी नहीं चाहिए। आज मेरे साथ हुआ है कल किसी और पर होगा। लोग आ रहे हैं, बस मामले को रफा-दफा करने के लिए।
मृत भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के बड़े भाई शशिकांत उपाध्याय ने कहा कि जो भी मेरी परिस्थिति है, माता- पिता को लेकर उसमें ही ठीक हैं। अब किसी की जरूरत नहीं है। सरकार ने अब तक क्या न्याय दिलाया और कितना दिलाएगी, यह तो समझ में आ गया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास न एफआईआर की कॉपी है और न ही मैं जानता हूं। किसने एफआईआर लिखा और कौन क्या किया। इसमें सब लोगों की मिली भगत है।
शशिकांत उपाध्याय ने कहा कि बस लोग आ रहे हैं, इस मामले को रफादफा करने के चक्कर में। जब कहा जा रहा है कि छोटे भाई सियाराम की मौत हार्ट अटैक से हुई है तो पैसा किस बता का, क्या होगा पैसा। दस लाख जो प्रशासन ने दिया है, वह पैसा वापस करने को राजी हूं, मुझे नहीं चाहिए। किसी आर्थिक मदद ही नहीं हमदर्दी भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सब मिली भगत और साजिश है। किसी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं।