ख़बर रफ़्तार, बरेली: बरेली में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को वर्ष 2024-25 के लिए 701 करोड़ रुपये आय का बजट सिर्फ 39 मिनट में पारित कर दिया। इसमें 625 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान है। सर्वाधिक 62.5 करोड़ रुपये सड़कों-नालियों पर खर्च किए जाएंगे। पहले इसके लिए 60 करोड़ रुपये का प्रावधान था। इसमें 2.5 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। सफाई व्यवस्था पर 47.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
आय की बात करें तो निगम अपने से ज्यादा शासन के अनुदान पर निर्भर है। शासन की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ तो अगले वित्तीय वर्ष में अनुदान से 356 करोड़ रुपये मिलेंगे। निगम अपने संसाधनों से 165 करोड़ रुपये जुटाएगा। निगम के पास एक अप्रैल 2024 को ओपनिंग बैलेंस 180 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। अगले वित्तीय वर्ष में अनुदान और खुद के स्रोतों की आमदनी से कुल 521 करोड़ मिलेंगे। इस तरह बजट ने 701 करोड़ का आंकड़ा छुआ है। बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स और उप सभापति सर्वेश रस्तोगी ने भाग लिया।
खास-खास
पिछले साल नगर निगम ने 573.18 करोड़ रुपये व्यय का बजट पेश किया था। इस बार 624 करोड़ रुपये व्यय का बजट है।
+ There are no comments
Add yours