ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: देशभर से नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को बहुमंजिला कार पार्किंग की सुविधा मिलने जा रही है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से नैनीताल में पाकिस्तान के राजा महमूदाबाद की संपत्ति पर अब 500 गाड़ियों की पार्किंग बनने का रास्ता साफ हो गया है. आज केंद्रीय शत्रु संपत्ति अभिरक्षक और भारत सरकार गृह मंत्रालय की टीम ने मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति का निरीक्षण कर पार्किंग निर्माण की संभावनाएं देखी.
शेष 1.22 एकड़ भूमि नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग से नीचे की तरफ स्थित है. जिसका अवैध कब्जा हटा दिया गया, जबकि 0.050 एकड़ भूमि नैनीताल कालाढूंगी मार्ग में निर्मित है. शेष भूमि खाली है. जिसमें नगर पालिका द्वारा वर्तमान में पार्किंग की जा रही है. अयारपाटा में शत्रु संपत्ति का क्षेत्रफल में 716.81 वर्ग मीटर है. जबकि कोठी नंबर 75 ए काशना ई अहमद काटेज राजभवन रोड तल्लीताल जिसका क्षेत्रफल 381.71 वर्ग मीटर है. डीएम ने कहा कि मेट्रोपोल वाले क्षेत्र में पार्किंग बनाने से पर्यटन नगरी में जाम की समस्या का समाधान होगा. साथ ही पार्किंग बनाने के लिए प्लान से भारत सरकार की टीम को अवगत कराया, कहा कि पहले चरण सरफेस पार्किंग बनाई जाएगी.मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति पर राज्य सरकार को पार्किंग बनाए जाने की अनुमति के संबंध में बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री से नई दिल्ली में शत्रु संपत्ति में पार्किंग निर्माण व विकसित किए जाने को लेकर बात की थी. जिसके बाद भारत सरकार और अभिरक्षक की टीम द्वारा नैनीताल का दौरा किया गया.
+ There are no comments
Add yours