MP: मुख्यमंत्री बने ससुर, अभिमन्यु–इशिता ने रचाई शादी, 22 जोड़ों ने लिए सात फेरे

ख़बर रफ़्तार, उज्जैन: डॉ. अभिमन्यु और बहू इशिता सांवराखेड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन गए। अभिमन्यु की बारात अन्य 22 दूल्हों के साथ घोड़े और बग्घियों पर निकली।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे-बहू के साथ आज कुल 22 जोड़ों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सात फेरे लिए। सभी विवाह स्थल पर घोड़े-बग्घियों पर सवार होकर निकले। सामूहिक सम्मेलन में 22 जोड़े के दूल्हा-दुल्हन दोनों और 44 परिवार के 25-25 लोगों को आमंत्रित किया गया है। कोई ज्यादा भी लाना चाहे तो उस पर कोई रोक नहीं लगाई गई। सभी वर एक साथ तोरण मार मंडप में बैठेंगे। मुख्यमंत्री के मित्र एवं परिवार के सदस्य रवि सोलंकी ने बताया सभी मेहमानों से उपहार नहीं लाने का आग्रह किया गया था।

अभिमन्यु ने बाबा महाकाल से की प्रार्थना

MP CM Mohan Yadav Son Abhimanyu Baraat Joins Samuhik Vivah 22 Couples to Tie Knot in Ujjain

इस दौरान सीएम के बेटे ने कहा कि सामूहिक सम्मेलन में शादी कर रहे हैं, इसकी डबल खुशी है। इतना भव्य कार्यक्रम चल रहा है, काफी अच्छा लग रहा है। बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि आगे का जीवन सुखी रहे।
सामूहिक सम्मेलन में जोड़ों को आशीर्वाद देने बाबा रामदेव पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम भी कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज भी पहुंचे। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे।

सभी जोड़ों को बाबा रामदेव ने दिया उपहार

अखाड़ा परिषद सभी जोड़ों को सवा लाख रुपये और पतंजलि पीठ की ओर से बाबा रामदेव ने एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।

अखाड़ों के महाराज जी की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को मिला आशीर्वाद

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज एवं जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री पूज्य स्वामी हरि गिरि महाराज की ओर से सभी नव दंपती को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की। सभी साधु संतों ने वेद मंत्रों के साथ दिया नवयुगल को आशीर्वाद दिया।
MP CM Mohan Yadav Son Abhimanyu Baraat Joins Samuhik Vivah 22 Couples to Tie Knot in Ujjain
सनातन परंपरा में हो रहा विवाह, सभी वर्ग हैं साथ-साथ
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा सनातन की परंपरा के अनुसार विवाह के कार्यक्रम हो रहे हैं। सामूहिक विवाह समारोह में सभी वर्ग समाज से नव दंपति उपस्थित हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के वर-वधू भी शामिल हैं। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में अलग-अलग जाति और समाज के लोग मौजूद हैं। कोई वेटर है तो कोई ड्राइवर, लेकिन हमारे लिए यहां कोई भी छोटा-बड़ा नहीं है।
MP CM Mohan Yadav Son Abhimanyu Baraat Joins Samuhik Vivah 22 Couples to Tie Knot in Ujjain

बागेश्वर महाराज बोले- नया चलन शुरू होगा, खर्चा भी घेटागा
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सीएम अपने बेटे का विवाह सामूहिक सम्मेलन में करा रहे हैं, इससे डेस्टिनेशन वेडिंग में होने वाला खर्चा घट जाएगा। साथ ही एक नया प्रचलन शुरू हो जाएगा कि सभी अपने बेटे का विवाह सामूहिक सम्मेलन में कराएंगे।

रविन्द्र पुरी महाराज बोले- मुख्यमंत्री ने की है अच्छी पहल
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी ने बहुत अच्छी पहल की है। हम भी प्रयास करेंगे कि कन्याओं का इसी तरह विवाह कराएं। अखाड़ा परिषद ने अपनी ओर से सभी जोड़ों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

नरोत्तम मिश्रा बोले- कहीं नहीं देखी होगी सादगी से सीएम के बेटे की शादी
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘आपने कहीं नहीं सुना होगा कि मुख्यमंत्री के बेटे की ऐसी शादी हो रही है। मध्य प्रदेश में आइए और देखिए कितनी सादगी से सीएम के बेटे की शादी हो रही है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours