MP: अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा विरोध, गले में डाली शराब की बोतल की माला

ख़बर रफ़्तार, खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आज कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने शराब की बोतल की माला अपने गले पहनने जनसुनवाई में पहुंचे। इस दौरान अपर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए गांव गांव किराना दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री की बात कही है। उन्होंने कहा इससे बच्चे का भविष्य खराब हो रहा है। पति लोग लाडली बहनों के पैसे से शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। नशे से घर टूट रहे है। वही जनसुनवाई में मौजूद अपर कलेक्टर ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ ने आरोप लगाया कि, खंडवा शहर एवं इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कुछ समय से अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि किराना दुकानों से लेकर सामान्य दुकानों एवं ढाबों तक शराब आसानी से मिल रही है।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अहातों को बंद करने का निर्णय समाज सुधार और सार्वजनिक शांति की दिशा में सराहनीय कदम था, परंतु आज भी कई स्थानों पर अहाते और ढाबे खुलेआम शराब परोस रहे हैं। यह न केवल शासन के आदेशों का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक वातावरण और पारिवारिक शांति के लिए भी अत्यंत हानिकारक है। मामले को लेकर सहायक आबकारी अधिकारी चंदन सिंह मीणा ने कहा आज कुछ राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों ने जनसुनवाई में ज्ञापन दिया है। टीम भेजकर मामले की जांच की जाएगी। अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours