ख़बर रफ़्तार, गुना: मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां महाकाल दर्शन करने जा रहे उत्तर प्रदेश के परिवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा उठा भयानक था कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसा शनिवार सुबह गुना बायपास पर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, शिवलाल शुक्ला अपने परिवार के साथ कार (UP78-EF-9805) से उज्जैन दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जब वे गुना बायपास के पास RTO कार्यालय के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
बायपास मार्ग पर इन दिनों सड़क का पेंचवर्क चल रहा है, जिसके कारण सिर्फ एक ही लेन चालू है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते वह कार से आमने-सामने भिड़ गया।
हादसे में शिवलाल शुक्ला और 10 वर्षीय कुंज शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्वाति शुक्ला (25), दीपा शुक्ला, रीता शुक्ला और डेढ़ वर्षीय मान्या शुक्ला गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही कैंट और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। टीआई अनूप भार्गव ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

+ There are no comments
Add yours