18.2 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

विधायक तिलक राज बेहड़ ने किया विभिन्न कार्यो का लोकार्पण

ख़बर रफ़्तार, किच्छा:  विधायक तिलक राज बेहड़ ने विधानसभा के अंतर्गत् विभिन्न गाँवो में नुक्कड़ सभाओं को सम्भोधित करते हुए कहा कि विधानसभा के विकास में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, बहुत सी योजनायें विधानसभा में किर्यान्वित कर दी गयी है, गाँव से गाँव को आपस में जोड़ने वाले संपर्क मार्गों का निर्माण तेजी से प्राथमिकता के तौर पर कराया जा रहा है। गाँव-गाँव विकास की लहर को पहुचायां जा रहा है।

विधायक बेहड़ ने राज्य योजना से निर्मित कराये 4 विकास कार्यो में से आज 1 कार्यों का लोकार्पण व 3 कार्यों का शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों की कुल लागत लगभग 2 करोड़ 22 लाख है, इसके तहत ग्राम मलसी में पुराने गुरुद्वारे से पर डेरा पार तक 64.57 लाख की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन,ग्राम कच्ची खुमरिया में लिंक मार्ग से महराया तक सम्पर्क मार्ग लागत 52.83 लाख कार्य का। शिलान्यास, ग्राम बडोरा में बडोरा से चकोनी मार्ग लागत 45.87 लाख कार्य का शिलान्यास,ग्राम नौगवां से दरऊ रोड स्थित आरा मशीन तक मार्ग लागत 58.32 लाख कार्य का शिलान्यास, फीता काटकर किया इस दौरान भारी तादात में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का उनके अपने-अपने गांव में पहुंचने पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा विधायक बेहड़ का विकास कार्य कराये जाने हेतु धन्यवाद किया।
इस दौरान राजेश प्रताप सिंह, शरीफ हाजी, राजेन्द्र दास, गज्जन सिंह, सतनाम सिंह, निर्मल सिंह, याकूब अहमद, रणजीत सिंह, जमील अहमद, हरविंदर सिंह, सुनीता कश्यप, रणजीत सिंह, एजाज एहमद, इमरान मलिक, परमजीत सिंह, सतपाल सिंह, तीरथ मुंजाल, लक्ष्मण बांगा, सुखदेव सिंह, राजपाल सिंह, स्वर्ण सिंह, बिट्टू भाई, रफीक एहमद, मुस्ताक एहमद, मोविन, गुलशन, मोहित, अयूब एहमद, शरीफ पेंटर, हफ़ीज एहमद, बधहुल कमर आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें…सिपाही भर्ती परीक्षा : पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश, पीलीभीत में प्रदर्शन

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here