ख़बर रफ़्तार, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड़ ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जी०जी०आई०सी० का दौरा कर नव निर्माण के लिए जगह चयनित की। इससे पूर्व विधायक तिलक राज बेहड़ का जी0जी0आई0सी की छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया, जिसके उपरान्त बेहड़ ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा की 10 योजनाये मुख्यमंत्री को भेजी गयी थी, जिसमें बालिका इन्टर कालेज की स्थापना की मांग की थी जिसके बदले में मुख्यमंत्री धामी द्वारा जी०जी०आई०सी० बालिका इंटर कालेज में नए भवन बनाने की मंजूरी दी है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। तथा अधिकारियों से शीघ्र एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेज पैसे स्वीकृत कराने की बात कही। उन्होंने कहा िकवह स्वंय एक जूनियर कालेज भी गोद लेंगे और सभी सरकारी स्कूलों में आवश्यक विकास कार्य करायेगें।
विधायक बेहड़ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने काम के प्रति जिम्मेदार होना जिस तरह बच्चों को पढनें की जिम्मेदारी मिली है उन्हें ये बखूबी निभानी चाहियें। उन्होंने कहा कि बच्चियों के लिए पढाई अत्यंत आवशयक है उन्होंने बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए सबको आशीर्वाद देते हुए कहा कि पढ़ लिखकर ये बच्चियां अपने विधालय व अपने परिवार का नाम रोशन करे ऐसी मेरी कामना है।
+ There are no comments
Add yours