विधायक बेहड़ ने 3 करोड़ 83 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा : विधायक तिलक राज बेहड़ ने विभिन्न गाँवो तथा किच्छा वार्ड 20 में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवाद के आधार पर कार्य कराये थे, जिसके परिणामस्वरूप किच्छा के बहुत से हिस्से को विकास से वंचित कर दिया गया जबकि उनके द्वारा क्षेत्रवाद, धर्मवाद, जातिवाद व दलगत राजनीति से उठकर प्रत्येक जगह समान कार्य कराये जा रहे है।

उनके द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों का लाभ प्रत्येक समुदायों को बराबर मिल रहा है। किच्छा विधानसभा में बहुत बड़ी संख्या में दलित समाज, मुस्लिम समाज के लोग रहते है किन्तु पूर्व में इन क्षेत्रों की अनदेखी की गयी जिस कारण यहाँ की सड़कों का पिछले लम्बे समय से निर्माण नहीं कराया गया। उनके द्वारा ही पूर्व में इन सड़कों पर निर्माण कार्य कराये गए थे।

बेहड़ ने कहा की वे अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा की अधिकाँश सड़कों को विकास की धारा से जोड़कर रहेंगे इस संकल्प से वे लगातार सेवा कर रहे है। विधायक बेहड़ ने राज्य वित्त द्वारा निर्मित कराये जा रहे 5 विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इन विकास कार्यों की कुल लागत 3 करोड़ 83 लाख है, इसके तहत किच्छा वार्ड न०-20 सिरौलीकला में सुरेंद्र पेट्रोल पंप के सामने इंदिरा नगर रोड सिरौली नहर पुलिया अब तक 800 मी मार्ग का पीसी द्वारा डाबरी कारण कार्य लागत 19.76 लाख के कार्य का लोकार्पण, वार्ड न०-20 सिरौली कला में बरेली रोड एनएच 74 के किलोमीटर 0230 से किच्छा दरऊ से किच्छा दरऊ 1.5 किलोमीटर मार्ग का हॉट मिक्स द्वारा पुनर्निर्माण एवं सुधार का कार्य लागत 127.54 लाख, किच्छा के अंतर्गत ग्राम भंगा में प्राइमरी स्कूल से मंदिर तक पीसी द्वारा मार्ग का नव निर्माण कार्य जिसकी लम्बाई 700 मीटर तथा लागत 79.24 लाख रूपये, ग्राम भगवानपुर में महेन्द्र सिंह के घर से कमल फुलारा के घर तक सडक का पुनः निर्माण एवं नव निर्माण कार्य जिसकी लम्बाई 1.5 किलोमीटर तथा लागत 94.67 लाख रूपये, राज्य योजना के अंतर्गत किच्छा में ग्राम नजीबाबाद में माता फॉर्म सड़क का पीसी द्वारा डाबरीकरण व पूर्ण निर्माण एंव सौन्द्रियकरण का कार्य लागत 62.21 लाख के निर्माण कार्यों के शिलान्यास फीता काटकर किये। इससे पूर्व समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का उनका अपने-अपने गंतत्व में पहुंचने पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा विधायक बेहड़ का विकास कार्य कराये जाने हेतु धन्यवाद किया।

इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, मेजर सिंह, ताहिर मालिक, फ़रियाद शाह, एन०यू०खान, नासिर अंसारी, डॉ त्रिमल प्रसाद, बलवंत सिंह, गुलशन सिन्धी, बलदेव सिंह, जसविंदर सिंह, आरिफ मलिक, प्रवेज शाह, विपिन शर्मा, धर्मेन्द्र सिन्धी, तस्लीम रजा, सुनीता कश्यप, कलावती, इमरान अहमद, करण सिंह, अमरजीत सिंह, कुलविन्दर सिंह,रणजीत सिंह, दारा सिंह, सुखबीर सिंह, अमरपाल सिंह, जमालुद्दीन, नासिर भाई, असरफ, दलेर सिंह थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours