ख़बर रफ़्तार, उत्तरकाशी: बीते 12 मई से उत्तरकाशी के एक होटल से लापता अपर सहायक अभियंता ऋषिकेश रोडवेज के पास मिला। उत्तरकाशी पुलिस की ओर से गठित एसआईटी टीम ने लापता इंजीनियर को ढूंढा।
ये भी पढ़ें……तो Dark Net से भेजा गया पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल, पुलिस को मिले सुराग
कोतवाल अमरजीत सिंह ने लापता इंजीनियर की मिलने की पुष्टि की है। बीते शुक्रवार को इंजीनियर को ढूंढने की मांग को लेकर परिजनों ने उत्तरकाशी कोतवाली के साथ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था। आज ऋषिकेश रोडवेज बस अड्डा पर अपर सहायक अभियंता अमित चौहान मिले।
+ There are no comments
Add yours