-
किराना दुकान में काम करके जुटाए थे रुपये, ट्रेन से पहुंचा हल्द्वानी
-
यूट्यूब वीडियो से ही निकाला घर का पता, आधी रात में यूट्यूबर के घर पहुंचा
ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला एक 13 वर्षीय किशोर हल्द्वानी निवासी एक यूट्यूबर से मिलने के लिए घर से परिजनों को बताए बगैर हल्द्वानी आ पहुंचा। इंदौर से दिल्ली और फिर हल्द्वानी तक ट्रेन से आने के बाद किशोर रविवार रात करीब 12 बजे यूट्यूबर के घर पहुंच गया। किशोर से बातचीत के बाद यूट्यूबर ने टीपीनगर चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किशोर के परिजनों को मामले की सूचना दी है। किशोर को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया है।
यू-ट्यूबर सौरभ जोशी की सूचना पर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट मौके पर पहुंचे और किशोर से उसके परिजनों की जानकारी ली। किशोर के हल्द्वानी पहुंचने की सूचना परिजनों को दी। सोमवार शाम पांच बजे ट्रेन से इंदौर से किशोर की मां, नानी और मौसा हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचेंगे। टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि बच्चे को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया है।
बाल कल्याण समिति के मुताबिक किशोर कक्षा आठ का छात्र है। उसकी मां इंदौर में ही संचालित एक राइस मिल में काम करती हैं। बड़ा भाई बस कंडक्टर है। यूट्यूबर से मिलने के लिए किशोर ने शहर के किराना दुकानों पर काम कर रुपये इकट्ठे किए थे। किशोर ने सात दिन पहले यू-ट्यूबर के नाम का टैटू भी अपने सीने पर बनवाया है। बाल कल्याण समिति किशोर की काउंसलिंग करा रही है। रविवार रात समिति के अधिकारियों ने उसे समझाया।
कोट
किशोर को सकुशल बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है। मंगलवार को परिजन हल्द्वानी पहुंचेंगे। इसके बाद किशोर को उनके हवाले कर दिया जाएगा। – उमेश कुमार मलिक, कोतवाल हल्द्वानी।
ये भी पढ़ें…लक्सर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस
+ There are no comments
Add yours