ख़बर रफ़्तार, देहरादून: देहरादून जिले के किसान अब फसलों पर ड्रोन के जरिये नैनो उर्वरक और दवाओं का छिड़काव कर सकेंगे। इससे उनकी मेहनत, पानी और समय की बचत होने के साथ ही फसलों का उत्पादन बढ़ने से आय में वृद्धि होगी। इफको की ओर से जिले के तीन लोगों को ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं।
केंद्र सरकार कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों सरकार ने नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू करने का एलान किया था। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत जिले से एक महिला और दो पुरुषों का चयन किया गया था। किसान ड्रोन के माध्यम से अपने खेतों में कीटनाशक, नैनो यूरिया और डीएपी आदि का छिड़काव करा सकते हैं।
इसके लिए किसान को आसान दर पर किराया देना होगा। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन एक बार में 10 लीटर पानी के माध्यम से एक एकड़ में दवाओं का छिड़काव कर सकता है। एक एकड़ में मात्र सात मिनट में छिड़काव हो सकेगा। एक समान फसलों पर छिड़काव होने से फसलों पर कृषि रसायनों का दुष्प्रभाव कम होगा और फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा।
+ There are no comments
Add yours