मथुरा: 3 करोड़ की ड्रग्स बरामद, आगरा व शहर कोतवाली पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में देश और दुनिया से लोग घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में एक युवक हाथ में झोला टांगे रात ही मथुरा में घूम रहा था, पुलिस की टीम गश्त पर निकली हुई थी तभी उस पर नजर पड़ गई। उसे रोककर नाम पता पूछा तो बोला कि दिल्ली से हूं, उसके पास रखा झोला देख पुलिस ने कहा कि इतनी रात में झोले में क्या लेकर घूम रहे हो। वह नजरें चुराने लगा, पुलिस की तलाशी में उसके पास से 3 करोड़ रुपए की कीमत का अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। उसका काम सुन पुलिस के पसीने छूट गए।

 

मथुरा में एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा और थाना कोतवाली मथुरा की संयुक्त टीम ने माल गोदाम रोड से एक तस्कर को गिरफ्तार किया, वह वैध मादक पदार्थों की तस्करी करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 62 ग्राम हेरोइन और 469 ग्राम स्मैक जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 03 करोड़ रुपये) के साथ  01 मोबाइल फोन और नगदी बरामद की है, उससे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब 25 साल पहले अपने पैतृक गांव दौलतपुर थाना जमुई से दिल्ली चला आया था और तब से दिल्ली में ही रह रहा है।

आरोपी ने बताया कि- मेरे बडे़ भाई इलियास और मेरी बहन जरीना और शबनम मोहल्ला कोकरा कोट पीर वाली गली रोहतक हरियाणा में रहते हैं। कुछ समय पहले मैं उनके पास मिलने गया था तो मेरी मुलाकात वहीं की रहने वाली गोला की भाभी सरोज से मेरी बहन शबनम ने कराई।  सरोज और उसका देवर गोला और उनके कुछ साथी स्मैक और हेरोइन नामक मादक पदार्थ बेचने का काम करते हैं, जिनके लिये मादक पदार्थ बरेली से लाने का काम मेरी बहन शबनम करती थी। इसलिये सरोज ने कहा कि तुम बरेली से सामान लाकर यहां देते रहोगे तो तुम्हे अच्छी कमाई होती रहेगी जिसके लालच में मैं आ गया।

यह लोग मुझे पैसे देकर उनके परिचित व्यक्ति किशन गुप्ता के पास भेजते थे। जो मुझे मादक पदार्थ दे देता था और पैसे ले लेता था। इस व्यक्ति से मेरी बात व्हाट्सएप से होती थी और जैसे ही मैं माल लेकर बरेली से चलता था, वैसे ही यह अपना नंबर डिलीट कर देता था इस बार मैं गोला की भाभी से पैसे लेकर रविवार को मादक पदार्थ लेने बरेली गया था और मैंने व्हाट्सएप से किशन से बात की तो वह माल लेकर सैटेलाइट बस अड्डा के पास रोहिलखण्ड मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल के पास मिला। उसने पैसे लेकर माल दिया और गोला  की भाभी के माल के साथ-साथ उसने कुछ माल मथुरा में देने के लिये दे दिया जिसे लेकर मैं कासगंज आया और वहां रुक गया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि अभी मथुरा में गुप्ता जी ने जो माल दिया था वह देकर रोहतक में मादक पदार्थ देने जाने वाला था और मैं यहां खड़ा होकर किशन गुप्ता के फोन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अब पुलिस उसकी निशानदेही के आधार पर अन्य इलाकों में छापेमार कार्रवाई करने की तैयारी में है, साथ ही पूरे रैकेट का भंड़ाफोड़ किया जा सकता है। साथ ही अन्य गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं।

 

 

 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours