रिलीज हुआ मनीषा रानी और एल्विश यादव का गाना ‘बोलेरो’, दिखी खट्टी-मीठी केमिस्ट्री

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:  रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी और एल्विश यादव का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है।

मनीषा रानी और एल्विश यादव को एक साथ देखने के लिए ‘एल्विशा’ फैंस तरस रही थी। आखिरकार दोनों का गाना ‘बोलेरो रिलीज हो गया है। काफी समय से फैंस दोनों का म्यूजिक वीडियो देखने के लिए बेकरार थे। फाइनली गाना आज रिलीज कर दिया गया है।

रिलीज हुआ मनीषा और एल्विश का गाना ‘बोलेरो’

बोलेरो’ गाने में मनीषा रानी और एल्विश यादव की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों टॉम एंड जेरी तरह दिखाई दे रहे हैं। फैंस को उनकी खट्टी-मीठी बॉन्डिंग पसंद आ रही है। बिग बॉस के घर में मनीषा ने एल्विश पर खूब लाइन मारी थी, लेकिन एक्टर ने जरा भी भाव नहीं दिया था। अब सॉन्ग में उनके बीच प्यार देख ‘एल्विशा’ फैंस खुश हो गए हैं। अभी तक गाने को लाखों लोगों ने देख लिया है।

फैंस को पसंद आ रही मनीषा और एल्विश की जोड़ी

यहां तक कि लोग मनीषा और एल्विश की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एल्विश और मनीषा के लिए सम्मान और प्यार अनकंडिशनल है। न गंदगी, न रीमेक, न किसिंग, न ओवर एक्टिंग। प्योर मेलोडी है।” एक ने कहा, “ब्यूटीफुल वाइब्स।” इसी तरह लोग उन पर प्यार लुटा रहे हैं।

मनीषा रानी और एल्विश यादव का वर्क फ्रंट

मनीषा रानी इन दिनों एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज बना रही हैं। पहले टोनी कक्कड़ फिर एल्विश यादव और अब जल्द ही वह पार्थ समथान के साथ नजर आएंगी। इस रोमांटिक ट्रैक में मनीषा और पार्थ इश्क फरमाते हुए दिखाई देंगे। वहीं, एल्विश पर व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ जुड़े हैं। अभी उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours