ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचीं। उन्होंने बनभूलपुरा उपद्रव में घायल महिला पुलिसकर्मियों से बात की। आपबीती सुनाते हुए एक सिपाही फूट-फूटकर रोने लगी। उसने बताया कि मैडम हम बनभूलपुरा थाने के अंदर थे।
बाहर से उपद्रवी पेट्रोल बम फेंक रहे थे। आधा थाना जल चुका था। हमने सामने मौत को देखा। दर्द की दास्तां सुन एसएसपी भी भावुक नजर आए। मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे कुसुम कंडवाल कोतवाली के मीटिंग हाल में पहुंचीं। इस दौरान दारोगा व सिपाहियों का दर्द झलक उठा।
कंडवाल ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों के कारण इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। देवभूमि को बदनाम करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने घटना में घायल महिला पुलिसकार्मिकों से कहा कि महिलाओं ने अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया।
महिला पुलिसकर्मी परिवार की जिम्मेदारियों को संभालते हुए आम जनता की परेशानियों को दूर करने में जुटी हुई हैं। महिला आयोग सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस मौके पर एसएसपी प्रह्ला नारायण मीणा, एसडीएम पारितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ संगीता, तहसीलदार सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours