लोकसभा चुनाव: कांग्रेस दिल्ली में 3 स्तरों पर घोषणा पत्र करेगी जारी, AAP के साथ कॉमन मिनिमम एजेंडा लाने पर विचार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस न केवल पहली बार राजधानी में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, बल्कि घोषणा पत्र भी तीन स्तरों पर जारी करने की तैयारी में है। एक घोषणा पत्र राष्ट्रीय स्तर पर जारी होगा, जिसमें दिल्ली के भी कुछ मुददे शामिल रहेंगे। एक दिल्ली के लिए अलग से बनाया जाएगा जो कांग्रेस के हिस्से में आई तीनों सीटों- उत्तर पूर्वी, चांदनी चौक और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के लिए स्थानीय स्तर पर भी अलग घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

वरिष्ठ पार्टी नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव भले ही राष्ट्रीय स्तर का हो, लेकिन स्थानीय मुददों को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। इसीलिए घोषणा पत्र अनेक स्तरों पर बनाने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए प्रदेश इकाई से भी ऐसे सभी सुझाव भेज दिए गए हैं, जिन्हें उसमें शामिल किया जा सकता है।

एक घोषणा पत्र पार्टी दिल्ली के लिए अलग से जारी करेगी। मतलब, यहां के ऐसे कौन से मुददे हैं, जिन्हें लेकर संसद में आवाज उठाई जा सकती है। ऐसे मुददो पर पार्टी की घोषणा पत्र समिति काम कर रही है। इसी तरह एक घोषणा पत्र पार्टी स्थानीय स्तर पर लाएंगे। कहने का मतलब यह है कि दिल्ली में कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। तीनों की भौगालिक स्थिति ही नहीं, समस्याएं और जरूरतें भी अलग हैं।

कॉमन मिनिमम एजेंडा लाने पर विचार

स्थानीय घोषणा पत्र हर सीट का अलग होगा, जिसमें क्षेत्र विशेष पर ही फोकस किया जाएगा। इस पर भी पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। सबसे अहम यह कि कांग्रेस अपनी गठबंधन सहयोगी आम आदमी पार्टी के साथ एक कॉमन मिनिमम एजेंडा लाने पर भी विचार कर रही है। वरिष्ठ नेता बताते हैं कि चुनाव मिलकर लड़ा जा रहा है। प्रचार में भी समय आने पर एक- दूसरे के साथ खड़े होने की बात हो रही है।

ऐसे में कुछ ऐसे मुददे, जिन पर दोनों ही पार्टियों का एक जैसा स्टैंड है, को लेकर एक साझा एजेंडा भी जारी किया जा सकता है। एक बार कांग्रेस उम्मीदवार भी घोषित हो जाने पर इस दिशा में दोनों पार्टियों के नेता आपस में बैठक कर तय करेंगे।

यह भी पढे़ं-पंजाब: पुलिस जिलों समेत तीन कमिश्नरेटों में नए साइबर क्राइम थाने खुलेंगे, सीएम भगवंत मान ने प्रस्‍ताव पर लगाई मुहर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours