ख़बर रफ़्तार ,रुद्रपुर : प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के क्रियान्वयन में ढिलाई बरती जा रही है। अब यह किस स्तर से हो रही है इसके बारे में विभागीय अधिकारी जानेंगे। इसमें गर्भवती महिलाओं को तीन किस्त में पांच हजार रुपये देने की योजना है। प्रथम किस्त पहले माह में फिर पांचवें और नौवें माह में दिया जाता है।
ऊधम सिंह नगर में 10 परियाेजनाएं संचालित हैं। इनमें अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराने का कार्य करती हैं। इस योजना के तहत तीन चरण हैं। जिसको सरकार पहले 1000 रुपये, दूसरे चरण में 2000 रुपये और तीसरे चरण में 2000 रुपये गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। बाकि के 1000 रुपए सरकार तब देंगी अगर कोई गर्भवती महिला अपने बच्चे को किसी अस्पताल में जन्म देती हो या जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी हो।
जिले के बाजपुर में 288 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनमें तृतीय किस्त 73, गदरपुर के 311 केंद्र हैं। इनमें 14 लाभार्थी द्वितीय किस्त एवं 209 को तृतीय किस्त, जसपुर ग्रामीण में एक को द्वितीय किस्त अौर 268 काे तृतीय किस्त, जसपुर शहर में 269 गर्भवती को द्वितीय एंव तृतीय किस्त, काशीपुर शहर में 91, ग्रामीण में 98, खटीमा में 137, रुद्रपुर ग्रामीण में 327 को, रुद्रपुर शहर में 104 और सितारगंज में 192 सहित कुल 1611 गर्भवतियों को भुगतान नहीं किया गया है। जबकि 645 आवेदनों के करेक्शन भी लंबित हैं। यह तो विभागीय आंकड़े हैं।
अब बात करते हैं प्रथम किस्त की तो विभाग में अब तक ऐसे लाभार्थियों का डेटा ही नहीं बनाया गया है जिससे प्रथम लंबित किस्त को प्रदर्शित करें। जबकि परियोजनाओं के आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब आठ हजार ऐसी गर्भवती महिलाएं हैं जिन्हें सात माह के बाद भी अब तक प्रथम किस्त नहीं मिली। जबकि वह तीसरी किस्त के लिए पात्र हो चुकी हैं।
- योजना का उद्देश्य
- गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं के उनके देखभाल, अभ्यास को बढ़ावा देना।
- महिलाओं के शुरूआत महीनों में उनके स्तनपान और उनके पोषण के बारें में जानकारी देना।
- साथ ही गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए नगद प्रोत्साहन प्रदान करना।
- गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और उनके बच्चे को होने वाले कुपोषण से बचाना और मृत्युदर को कम करना है।
- जिले का 12400 का लक्ष्य
इस बार सभी परियोजनाओं को 12400 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से विभागीय आंकड़ों के अनुसार 7475 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इस कार्य में बाजपुर और जसपुर ग्रामीण में कार्य धीमी गति चल रही है। जिन्होंने सिर्फ 88.3 और 56.5 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।
उदय प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ऊधम सिंह नगर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। शासन से बजट नहीं मिला है। इस योजना में शासन से सीधे लाभार्थियों के खाते में राशि भेजी जाती है। बजट इस वक्त नहीं होगा, इसलिए राशि नहीं आई है। जल्द मिलने की संभावना है।
+ There are no comments
Add yours