
खबर रफ़्तार, हरियाणा : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा कल यानी 30 जुलाई से शुरू हो रही है। ऐसे में अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने, ड्रेस कोड, जरूरी दस्तावेजों और परीक्षा संबंधी नियमों का खास ध्यान रखना होगा, वरना परीक्षा केंद्र में परेशानी हो सकती है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 30 और 31 जुलाई को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को भी सलाह दी जाती है कि वे ड्रेस कोड, जरूरी दस्तावेज और एग्जाम टाइमिंग जैसी सभी बातों का विशेष ध्यान रखें, ताकि परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
तीन शिफ्टों में होगी HTET 2025 परीक्षा
हरियाणा टीईटी (HTET) 2025 परीक्षा का आयोजन दो दिन यानी, 30 और 31 जुलाई को तीन शिफ्टों में किया जाएगा। पहले दिन 30 जुलाई को लेवल-3 (PGT) की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगी, जिसमें कुल 7,444 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
31 जुलाई को सुबह की शिफ्ट में लेवल-2 (TGT) की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 12,296 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसी दिन सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (PRT) की परीक्षा होगी, जिसमें 4,878 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। प्रशासन ने साफ कहा है कि परीक्षा पूरी तरह नकलमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जाए, इसकी जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट की होगी।
समय से पहुंचें परीक्षा केंद्र पर
HTET 2025 परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीसी अभिषेक मीणा ने निर्देश दिए हैं कि सभी परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। केंद्र पर पहुंचने के बाद मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक डेटा कैप्चरिंग, और अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
केवल काले बॉल पेन का करें इस्तेमाल
परीक्षा में ओएमआर शीट पर उत्तर देने के लिए केवल काले बॉल पॉइंट पेन का ही उपयोग करें। परीक्षार्थियों को साथ में रंगीन प्रवेश पत्र, पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो (जो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित हो) भी लानी जरूरी होगी। इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।
परीक्षा केंद्र में इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, घड़ी, कैलकुलेटर, आभूषण (अंगूठी, चेन, झुमके), पर्स, कागज के टुकड़े, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसी वस्तुएं ले जाना सख्त मना है। हालांकि, महिला अभ्यर्थी बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहन सकती हैं। सिख उम्मीदवारों को धार्मिक प्रतीक साथ रखने की अनुमति दी गई है।
+ There are no comments
Add yours