सहकारी समिति की दुकान पर कब्जे के प्रयास का मामला संज्ञान आने पर जड़ा ताला

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार,खटीमा:मुख्य चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के बराबर में चार सहकारी समितियों के कर्मचारियों का संयुक्त आवास है। इस पुराने एवं जर्जर भवन की एक दुकान पर कब्जे के प्रयास की चर्चाएं थीं। जिला सहायक निबंधक रुद्रपुर तुलसी बुदियाल ने चर्चाओं का संज्ञान लेते हुए समिति की रंगरोगन हुई दुकान पर ताला जड़वा दिया।

 

नगर के मुख्य चौराहे के पास पुराने तहसील परिसर के सामने जर्जर भवन में उत्तरी, दक्षिणी, मझोला एवं झनकट बहुउद्देशीय सहकारी समिति के कर्मचारियों का संयुक्त आवास है। भूतल पर दुकानें और प्रथम तल पर कर्मचारी आश्रित कब्जेदार काबिज हैं। इनमें से एक दुकान को खुर्दबुर्द कर उसमें व्यवसायिक गतिविधियों की तैयारियां चल रही थीं। शुक्रवार दोपहर से पूर्व इस दुकान पर कब्जे की आशंका बनने पर ताला ठोका गया है। एआर बुदियाल ने बताया कि समिति की दुकान में कब्जे की चर्चाओं का संज्ञान लेकर ताला जड़कर कब्जा लिया गया है। एडीओ सहकारिता अर्पणा वल्दिया ने बताया कि जिला निबंधक के निर्देशानुसार दुकान पर ताला लगाया गया है।

उत्तरी दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने बताया कि संयुक्त कर्मचारी आवास के नीचे की दुकानें पिछले 40 वर्षों से खाली पड़ी थीं जिसमें कब्जे की आशंका रहती थी। जिला निबंधक के निर्देश पर एक दुकान कुमारी प्रवीना को किराए पर दी गई। इसका बोर्ड की ओर से प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसमें तय हुआ था कि दुकान से समिति को किराया मिलता रहेगा। इस प्रक्रिया के तहत एक दुकान, दो गोदाम पीछे और एक दुकान फ्रंट में प्रस्तावित थी लेकिन कब्जे के चलते एक दुकान को ही समिति के हित में किराए पर दिया गया है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours