
ख़बर रफ़्तार,खटीमा:मुख्य चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के बराबर में चार सहकारी समितियों के कर्मचारियों का संयुक्त आवास है। इस पुराने एवं जर्जर भवन की एक दुकान पर कब्जे के प्रयास की चर्चाएं थीं। जिला सहायक निबंधक रुद्रपुर तुलसी बुदियाल ने चर्चाओं का संज्ञान लेते हुए समिति की रंगरोगन हुई दुकान पर ताला जड़वा दिया।
नगर के मुख्य चौराहे के पास पुराने तहसील परिसर के सामने जर्जर भवन में उत्तरी, दक्षिणी, मझोला एवं झनकट बहुउद्देशीय सहकारी समिति के कर्मचारियों का संयुक्त आवास है। भूतल पर दुकानें और प्रथम तल पर कर्मचारी आश्रित कब्जेदार काबिज हैं। इनमें से एक दुकान को खुर्दबुर्द कर उसमें व्यवसायिक गतिविधियों की तैयारियां चल रही थीं। शुक्रवार दोपहर से पूर्व इस दुकान पर कब्जे की आशंका बनने पर ताला ठोका गया है। एआर बुदियाल ने बताया कि समिति की दुकान में कब्जे की चर्चाओं का संज्ञान लेकर ताला जड़कर कब्जा लिया गया है। एडीओ सहकारिता अर्पणा वल्दिया ने बताया कि जिला निबंधक के निर्देशानुसार दुकान पर ताला लगाया गया है।
+ There are no comments
Add yours