ख़बर रफ़्तार, ऊधमसिंह नगर: काशीपुर में बीती रात हुई दुर्घटना के चलते आधा शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। राजकीय पॉलिटेक्निक के ठीक सामने एक कार अनियंत्रित होकर 11 हजार केवी लाइन से टकरा गई जिससे दो खंभे क्षतिग्रस्त होकर टूट गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं।
यह सड़क हादसा देर रात एक बजे के बाद की बताई जा रही है। कार सवार लोगों को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है की कार में दो लोग सवार थे जिनकी हालत अब ठीक है। दुर्घनाग्रस्त कार के भीतर सभी एयर बैग खुले हुए थे।
ये पढ़ें- ऊधमसिंह नगर : सुबह साथियों के साथ दौड़ रहे 10वीं के छात्र की मौत, बताया- दिल का दौरा पड़ा
उधर इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप आधे शहर को विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं । अगले कई घंटे के तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।
+ There are no comments
Add yours