फ्लॉप फिल्म के बाद भी दोबारा एक्शन दिखाएंगे Kartik Aaryan, इस फिल्ममेकर संग मिलाया हाथ?

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  कार्तिक आर्यन अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। डायरेक्टर अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2  की अपार सफलता के बाद से उनका करियर एक दम से चमक उठा है। जिसकी बदौलत आने वाले समय में अभिनेता कई मूवीज में नजर आने वाले हैं।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट काफी लंबी है। अब जो खबर सामने आ रहे हैं, उसके आधार पर इस सूची में एक और नाम जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक ने किक और बागी जैसी एक्शन थ्रिलर बनाने वाले फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।

एक्टर की ये मूवी के एक फुल ऑन एक्शन थ्रिलर साबित होगी और इसमें कार्तिक जिस किरदार में दिखेंगे, वैसा उन्होंने पहले कभी भी किस फिल्म में नहीं निभाया है। खास बात ये है कि उनकी इस मूवी का डायरेक्शन दिग्गज निर्देशक विशाल भारद्वाज करेंगे, जो इससे पहले कमीने और हैदर जैसी शानदार मूवीज के लिए जाने हैं।

इस खबर के बाद कार्तिक आर्यन के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई और वह उनकी इस मूवी की ऑफिशियल अनाउसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस फ्लॉप फिल्म में दिखा था कार्तिक का एक्शन अवतार

इससे पहले कार्तिक आर्यन साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म शहजादा में एक्शन अवतार में नजर आए थे। हालांकि सुपरस्टार की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या दोबारा से अभिनेता को एक्शन करते देखना फैंस पसंद करेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें- दबंगों से पीड़ित होमगार्ड ने की आत्महत्या , ग्राम प्रधान पुत्र समेत नौ पर दर्ज हुआ मुकदमा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours