कानपुर: 2 ज्वेलर्स का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना लेकर भागा कारीगर

खबरे शेयर करे -

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के फीलखाना क्षेत्र से एक और चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कारीगर 2 ज्वेलर्स का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना लेकर भाग गया। यह घटना पिछले 2 सालों में सोना लेकर भागने की चौथी वारदात है, और खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर कारीगर पश्चिम बंगाल से ही हैं। पुलिस ने इस बार भी शिकायत दर्ज कर ली है और कारीगर की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन इससे पहले की घटनाओं में पुलिस अभी तक सोने को बरामद नहीं कर पाई है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बिरहाना रोड पर स्थित एफ ज्वेलर्स के मालिक शेख सरफराज अली का कहना है कि पिछले 4 साल से उनका कारीगर मानस, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, उनकी दुकान पर काम कर रहा था। अचानक एक हफ्ते पहले यह कारीगर करीब 900 ग्राम सोना लेकर गायब हो गया। सरफराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पता चला कि मानस ने अजय ज्वेलर्स के मालिक का भी 900 ग्राम सोना चुरा लिया है। दोनों दुकानदारों के सोने की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कारीगर की तलाश शुरू कर दी है, और एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई है।

पिछले 2 साल में सोना लेकर भागने की कई घटनाएं
यह पहली बार नहीं है, जब कारीगरों ने ऐसा किया हो। पिछले 2 सालों में कानपुर में कई घटनाओं में कारीगरों ने ज्वेलर्स का लाखों का सोना चुराया है। दिसंबर 2022 में मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) के कारीगर पिंटू मांझी ने कानपुर के ज्वेलर्स का डेढ़ किलो सोना चुराया था। फिर दिसंबर 2023 में हुगली (पश्चिम बंगाल) के कारीगर प्रीतम मांझी ने तापस ज्वेलर्स का आधा किलो सोना लेकर भाग गया। इसी साल दिसंबर में, महाराष्ट्र का कारीगर मंगल राज लावटे ने कानपुर में करीब 20 किलो सोना लेकर भाग गया था। वह सोने की टेस्टिंग करने के नाम पर दुकानदारों से सोना लेता था, और फिर अचानक गायब हो गया। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया, लेकिन अब तक पुलिस सोना बरामद नहीं कर पाई है।

कानपुर में कारीगरों का बड़ा नेटवर्क
कानपुर में सराफा और ज्वेलर्स का बहुत बड़ा कारोबार है, और यहां के दुकानदारों के लिए यह समस्या गहरी हो गई है। कानपुर में जो सोने के जेवर बनाए जाते हैं, उन्हें बनाने वाले कारीगर ज्यादातर पश्चिम बंगाल से आते हैं। वे अपने हाथों से सोने की कारीगरी करते हैं, लेकिन अब इनमें से कुछ कारीगर दुकानदारों का सोना लेकर फरार हो रहे हैं।

जानिए, क्या कहना है पुलिस का?
कानपुर के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि फीलखाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में कारीगर मानस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और एक टीम पश्चिम बंगाल भी भेजी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से दुकानदारों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने कारीगरों का वेरिफिकेशन कराएं, ताकि उनकी पिछली हिस्ट्री और विश्वासनीयता का पता चल सके। इसके जरिए दुकानदारों का सोना भी सुरक्षित रहेगा और चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours