हरिद्वार पहुंचे जेपी नड्डा, वीआईपी घाट पर विसर्जित की बुआ की अस्थियां; कुल्लू में हुआ था निधन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार:  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अपनी 105 वर्षीय बुआ गंगा देवी की अस्थियां को पूर्ण विधिविधान के साथ वैदिक रीतिरिवाज से मां गंगा में विसर्जित किया। कर्मकांड उनके तीर्थ पुरोहित कपिल पाराशर और अभय शर्मा ने चौधरी चरण सिंह (वीआइपी घाट) पर कराया। अस्थि विसर्जन उपरांत उन्होंने तीर्थ पुराहित की बही में नाम दर्ज कराया। इससे पूर्व शांतिकुंज में श्राद्ध, तर्पण, हवन आदि किया ।

पीत वस्त्र धारण किए नड्डा ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में बताया कि उनकी बुआ गंगा देवी का हृदय गति से रुकने से मंगलवार को शास्त्री नगर कुल्लू हिमाचल प्रदेश में निधन हो गया था। बिलासपुर के विजयपुर में अंतिम संस्कार हुआ था। बुधवार को उनकी आत्मा की शांति को अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की गयी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours