मुजफ्फरनगर में जयन्त चौधरी ने मंच से महिलाओं के लिए की ये अपील, भीमराव आंबेडकर पर कही ये बात

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, मुजफ्फरनगर:  रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के समाज में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके विचार, लेख और नीतियों को गहराई से समझने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दलित व वंचित समाज को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। बाईपास के समीप स्थित प्लेटिनम रिजॉर्ट में सम्मान समारोह (दलित सम्मेलन) में रालोद अध्यक्ष ने कहा, राष्ट्रीय लोकदल एक जाति की पार्टी नहीं बल्कि सर्व समाज की है।
मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं

जयन्त ने कहा, आपसे वोट मांगने आया हूं, दूसरे अपने मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं। दलित समाज को और जागरूक होने की जरूरत है। सरकार ने अनेक योजनाएं बनाई हैं। उनका लाभ लें। समाज का जो सुधार होना चाहिए था वह अभी नहीं हुआ है। इसके लिए जरूरी है अपने अधिकारों के लिए सचेत रहें। उन्होंने कहा, रालोद और भाजपा गठबंधन अटूट विश्वास से बना है।

बिजनौर से चंदन चौहान और मुजफ्फरनगर से संजीव हैं मैदान में

बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को एमपी बनाना है तो मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से डॉ. संजीव बालियान को भी सांसद बनना होगा। इसमें महिलाओं की प्रमुख भूमिका रहेगी। आज परिवार में महिलाएं अधिकांश फैसला लेती हैं। मतदान का फैसला भी प्रमुखता से लें।

Read Also:- विंध्याचल में लगा है 9 दिन का मेला, सुरक्षा है कड़ी; 30 फीट के अंदर ही चलेगी नाव

कैबिनेट मंत्री ने कहा…

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा, जयन्त चौधरी ने दलित समाज के बेटे को कैबिनेट मंत्री बनाया है, समाज वोट से इस ऋण को चुकता करेगी। मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान तथा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी लोगों से वोट की अपील की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours