जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर को लेकर एक और राज खुला, गुर्गों की ट्रेनिंग के लिए दुबई से बुलाता था ट्रेनर, देवताओं के खिलाफ करना था ये काम

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, बलरामपुर: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर को लेकर एक और राज खुला है। छांगुर धर्मांतरण के लिए गुर्गों की ट्रेनिंग दिलवाने के लिए दुबई से कट्टर मौलाना बुलाता था। कट्टर मौलाना गुर्गों को ट्रेनिंग देते थे। छांगुर ने किलेनुमा कोठी के प्रथम तल पर तहखाने की तरह कक्ष बनवाए थे।

अवैध धर्मांतरण के आरोप में एटीएस की ओर से गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर अपने गुर्गों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए दुबई से कट्टर मौलाना बुलाता था। उनके साथ नेपाल में सक्रिय दावत-ए-इस्लामी की टीम भी होती थी।

प्रशिक्षण के लिए ही उसने दो आलीशान कोठियों का निर्माण कराया था, जिसमें तहखाने की तरह कक्ष बनाए गए थे। मुहिम को अंजाम देने के लिए प्रदेश के कट्टर नामी मौलाना से संपर्क भी साधा था। आने वाले दिनों में कोठी के 20 कक्षों में नियमित तकरीर कराने की तैयारी थी।

छांगुर ने हिंदू श्रमिकों और गरीब परिवारों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने की मुहिम का मजबूत जाल बुना था। शिजर- ए- तयब्बा किताब भी इसी उद्देश्य से लिखी गई थी, जिससे लोग आसानी से इस्लाम को समझ सकें और दुनिया के सबसे बड़े धर्म के रूप में मान सकें।
अगली कड़ी में हिंदू देवी- देवताओं के प्रति कैसे घृणा भरी जाए और वेशभूषा कैसी हो, इसकी समझ को विकसित करने की तैयारी थी। मधपुर में कोठी का निर्माण वर्ष 2022 में शुरू हुआ था, अभी निर्माण पूरी तरह हो नहीं सका था।
Changur baba Another secret revela trainer was called from Dubai to train his henchmen in conversion
                                                      बलरामपुर के मधपुर में स्थित छांगुर का मकान
कोठी का निर्माण कराने वाले वसीउद्दीन ने बताया कि कोठी को अभी अलग नहीं कराया था। पिलर पर पूरी कोठी खड़ी की गई थी, जिससे छांगुर अपने हिसाब से कमरों में बांट सके। उन्होंने बताया कि निर्माण के समय ही उन्हें आभास हो गया था कि कुछ गलत कार्य के लिए ही कोठी बनाई जा रही है, लेकिन छांगुर ने उन्हें बताया था कि वह विद्यालय खोलना चाहता था।
Changur baba Another secret revela trainer was called from Dubai to train his henchmen in conversion
                                                       बलरामपुर के मधपुर उतरौला में ढहाया गया गेट
इसके बाद कहा कि अस्पताल भी खोलेगा। इस तरह वह झूठ ही बोलता रहा। अब वह कोठी तो गिर गई है, लेकिन अब भी कुछ भाग शेष रह गया है। इस तरह छांगुर की योजना बड़ी घातक थी।
Changur baba Another secret revela trainer was called from Dubai to train his henchmen in conversion
गोंडा में भी एटीएस करेगी छांगुर के अड्डे की पड़ताल
उतरौला के छांगुर की गोंडा में भी जड़ें गहरी हो गई थीं। धानेपुर क्षेत्र के रेतवागाड़ा में उसकी पैठ बताई जा रही है। एटीएस को रेतवागाड़ा के रमजान की तलाश है, जिससे छांगुर के अन्य सहयोगियों का पता चल सके। अयोध्या के करीब होने के कारण छांगुर गोंडा में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा था।
Changur baba Another secret revela trainer was called from Dubai to train his henchmen in conversion
इसके लिए रेतवागाड़ा के रमजान को सहयोगी बनाया था और उसके जरिए वजीरगंज व नवाबगंज तक प्रभाव जमा रहा था। एटीएस जानकारी जुटाने में लगी है। ऐसे में कभी भी एटीएस के कदम गोंडा की ओर बढ़ सकते हैं।
Changur baba Another secret revela trainer was called from Dubai to train his henchmen in conversion
रेहरामाफी और मधपुर के लोगों के खातों में भी आए विदेश से फंड
छांगुर को धर्म परिवर्तन कराने पर विदेशी फंड मिलने की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। छांगुर के साथ ही नीतू और नवीन के खातों में अब तक सौ करोड़ से अधिक के फंड आने की पुष्टि हो चुकी है। अन्य खातों की जांच हो रही है। इसी बीच एटीएस के हाथ कई अहम जानकारी मिली है।
Changur baba Another secret revela trainer was called from Dubai to train his henchmen in conversion
सूत्रों के अनुसार उतरौला क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं, जिनके खातों में वेतन के रूप में रुपये आते हैं, लेकिन तीन-चार लोग ऐसे हैं जो कभी विदेश नहीं गए और उनके खातों में बाहर देशों से रुपये आए हैं। छांगुर के इन करीबियों पर एटीएस की नजर है। फिलहाल एटीएस बैंक स्टेटमेंट के साथ ही अन्य साक्ष्य जुटा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours