खबर रफ़्तार, मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बेरहम पिता ने तीन वर्षीय मासूम को छत से फेंक कर उसकी जान ले ली। छत से गिरकर मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव चिटौआ में बृहस्पतिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे के आदी एक पिता ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद अपने 3 वर्षीय मासूम बेटे को घर की छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।