उत्तराखंड में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ रहा अतिक्रमण, दुर्घटना का खतरा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, विकासनगर: हरबर्टपुर-विकासनगर से होकर गुजरने वाले दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर हो रही है। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण अतिक्रमण क्षेत्र में दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। हिंदू जन जागृति संगठन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग उप जिलाधिकारी से की है।

हिंदू जन जागृति संगठन के महासचिव सुशील साहू का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों पर स्थित भवन निर्माण सामग्री के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पास अपने गोदाम नहीं होने के कारण वह अधिकतर सामान राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों पर रखकर विक्रय कर रहे हैं।

मार्ग के किनारों पर इस प्रकार का सामान रखने से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराए जा रहे अतिक्रमण को हटाएने की मांग की है। शिकायत करने वालों में अरविंद शर्मा, संजय बौद्ध, संजय शर्मा, राहुल, रोहित पाल शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours