उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी ने नौ नगर निकायों को दिए अटल निर्मल नगर पुरस्कार, पुरस्कार की कुल धनराशि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ करने की घोषणा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार,देहरादून: उत्तराखंड में शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर बनाने और इसके लिए नगर निकायों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इस कड़ी में ‘अटल निर्मल नगर पुरस्कार’ की कुल धनराशि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की जाएगी।

 

  • पांच नगर निकायों को स्वच्छ गौरव सम्मान भी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य के नौ नगर निकायों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार प्रदान करते हुए यह घोषणा की। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत पांच नगर निकायों को स्वच्छ गौरव सम्मान भी इस अवसर पर प्रदान किए गए।

 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अटल निर्मल नगर पुरस्कार में छावनी परिषदों को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए छावनी परिषद के जो प्रविधान होंगे, उसी के अनुसार कदम उठाए जाएंगे। अभी तक इस पुरस्कार के लिए तीन-तीन नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों का चयन किया जाता है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली इन पंचायतों को कुल एक करोड़ की धनराशि पुरस्कारस्वरूप दी जाती है।

 

 

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जिस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास बनने पर घरेलू सामान के लिए पांच-पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, उसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को भी यह राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्राकाल के दौरान केदारनाथ, बदरीनाथ व गंगोत्री में पर्यावरण मित्र की जिम्मेदारी निभाने वाले कर्मियों का ध्यान भी सरकार रख रही है।

 

यात्राकाल में इन्हें भोजन व गरम वर्दी के लिए अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने नगर निकायों के केंद्रीयत सेवा के कर्मचारियों को पेशन देयकों के भुगतान के मामले में भी बड़ी राहत दी है। उन्होंने घोषणा की कि इसके लिए राज्य वित्त आयोग से एक प्रतिशत धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। अभी तक पेंशन के भुगतान के लिए पेंशनरों को निकायों के चक्कर काटने को विवश होना पड़ता था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours