ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है. कांवड़ मेले को देखते हुए हरिद्वार जिले में 12 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. यानी 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक हरिद्वार में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
उत्तराखंड में हर साल सावन के महीन में कांवड़ मेले लगता है. इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िएं हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा जल लेने के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान हरिद्वार में पैर रखने की जगह तक भी नहीं बचती है. दिल्ली-देहरादून हाईवे कांवड़ियों से भरा रहता है इसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि इस साल हरिद्वार कांवड़ मेले में कांवड़ियों के आने की अनुमानित संख्या करीब तीन करोड़ के आसपास मानकर चली जा रही है. पहले दिन यानी 22 जुलाई को करीब 2 लाख 40 हजार कांवड़ियों ने हरकी पैड़ी से गंगा जल भरा. हालांकि, शुरू के तीन दिन भीड़ काफी कम रहने वाली है, लेकिन 25 जुलाई से लेकर दो अगस्त के बीच हरिद्वार में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ेगा.
+ There are no comments
Add yours