खबर रफ़्तार, रुद्रपुर:आज पूरे देश में सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व का उत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में रुद्रपुर में भी काफी हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।विभिन्न जगहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गतका पार्टी की ओर से तलवारबाजी व विभिन्न करतब प्रस्तुत किए गए। रविवार को मेन बाजार स्थित गुरुद्वारे से पंज प्यारे की अगुआई में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी व बैंड बाजे संग नगर कीर्तन शुरू हुआ।विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कीर्तन गायन किया।
मेन बाजार में कई स्थानों पर गतका पार्टी ने विभिन्न करतब दिखाकर सभी को हैरत किया। यहां से होते हुए नगर कीर्तन डीडी चैक, अग्रसेन चौक से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा आवास विकास में संपन्न होगा। नगर कीर्तन में पंज प्यारों की अगुआई में सुंदर फूलों से सजी पालकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे लगाए। जहां-जहां पंच प्यारों का जत्था गुजरा, उससे पहले श्रद्धालुओं ने झाड़ू पानी से रास्ता साफ किया।
इस दौरान बेबे नानक जत्था एवं धर्म प्रचार कमेटी की ओर से गुरुवाणी व कीर्तन प्रस्तुत किया गया। विभिन्न सामाजिक धार्मिक व व्यापारी संगठनों ने कई जगहों पर स्टाल लगाकर प्रसाद भी वितरित किया। जब नगर कीर्तन निकला तो आज पूरा रुद्रपुर वाहेगुरु दी खालसा वाहेगुरु दी फतेह से गूंज उठा भव्य नगर कीर्तन देखने को मिला इस उत्सव में काफी संख्या में लोग मौजूद थे
+ There are no comments
Add yours