रोहतक में CM सैनी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, संत दीपक को बताया प्रेरणा स्रोत

खबर रफ़्तार, रोहतक /हरियाणा : सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने में डीएसई समाज का अहम योगदान रहा है। समाज ने एकजुट होकर भाजपा को वोट दिया। अब मुख्यमंत्री भी लगातार वंचित समाज को कैसे और आगे बढ़ाया जाए, यह सोचते रहते हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी का कहना है कि संत दीपक की तरह होते हैं जो खुद जलकर समाज को रोशनी देते हैं। वे बुधवार को रोहतक में स्वामी आत्मानंद की 140वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद की सोच, शिक्षाएं और आदर्श सदैव प्रकाश स्तंभ के रूप में मार्गदर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को सारा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाएगा। साथ में विजयदशमी का त्योहार दशहरा भी है। वे प्रदेशवासियों को इसके लिए बधाई देते हैं। उन्होंने कहाकि स्वामी आत्मानंद ने जीवन भर शोषित एवं वंचित समाज के कल्याण और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया। समाज सुधारक एवं जन सेवक के रूप में आजादी की लड़ाई में भी बढ़-चढ़कर लिया भाग।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours