ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: हल्द्वानी में वन तस्करों के हौंसले बुलंद हैं। अब वन तस्कर वन कर्मियों में फायर झोंकने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार रात पूर्वी गदगदिया बीट पर 15-20 वन तस्करों ने वन विभाग के गश्ती दल पर 22 राउंड फायर किए। उधर वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने बचाव में दो राउंड फायर किए। तस्करों की ओर से हो रही फायरिंग से बचने के लिए वन कर्मी पैदल ही भाग गए।
ये पढ़ें- केदारनाथ हेली सेवा मौसम साफ होते ही शुरू, 18 यात्री पहुंचे धाम, 48 लोग वापस लौटे
10-12 मोटरसाइकिल में आए थे तस्कर