ख़बर रफ़्तार, फतेहपुर: ससुरालीजनों ने बहू को पीटकर धमकी दी कि मायका से 10 लाख रुपये बिना ससुराल आई तो जिंदा वापस नहीं जाएगी। जिससे पीड़ित मायका आ गई। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने जाकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कोहका भिलाई के एलआइजी हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले पति राघवेंद्र मिश्रा, सास ऊषा मिश्रा व ननद अंजली बाजपेयी के विरुद्ध मानसिक उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना व मारपीट कर धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर के राधानगर स्थित आदर्श बाल विद्यालय गंगानगर कालोनी पीएसी में रहने वाले गंगासागर शुक्ला की पुत्री आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी 8 फरवरी 2012 को राघवेंद्र मिश्रा के साथ हुई थी । ससुराल में पति के संसर्ग से पुत्र श्रेयांस का जन्म हुआ।
27 जून 2013 को ससुरालीजन कम दहेज मिलने का ताना देकर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। परेशान होकर वह 13 सितंबर 2023 को मायका आ गई। अब वह 10 लाख रुपये लेकर आने का दबाव बना रहे हैं अन्यथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours