अगर एमएस धोनी ने संन्यास ले लिया होता तो आईपीएल 2025 में सीएसके की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत…’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  पूर्व भारतीय क्रिकेट दीप दासगुप्ता ने एक बड़ा दावा करते हुए सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। दीप दासगुप्ता का मानना है कि अगर एमएस धोनी आईपीएल से संन्यास लेते हैं तो आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सीएसके में का नेतृत्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें-सीए इंटरमीडिएट व फाइनल का परिणाम कब होगा जारी, ये है लेटेस्ट अपडेट

वर्ल्ड कप का फीवर खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस पर आईपीएल का रंग चढ़ने लगा है। हाल ही में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। अभी तक जो सबसे बड़ा उलफेर देखने को मिला वह था, गुजरात टाइटंस का दामन छोड़ हार्दिक पांड्या वापस मुंबई इंडियंस में लौट आए हैं।

दीप दासगुप्ता का बड़ा बयान

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का एक बड़ा बयान सुर्खियों में है। वन क्रिकेट से बात करते हुए दीप दास गुप्ता ने कहा कि सीएसके में एमएस धोनी की जगह ऋषभ पंत लेंगे। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

IPL 2024 में वापसी को बेताब ऋषभ पंत

गौरतलब हो कि दिसंबर 2022 में हुई कार दुर्घटना के बाद से ऋषभ पंत रिहैब पर हैं। वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद पंत वापसी करने के लिए बेताब हैं। दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने 9 नवंबर को कहा था कि पंत अच्छी स्थिति में हैं और आईपीएल 2024 में टीम का नेतृत्व करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours