12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

आइबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित, ibps.in पर देखें प्रोविजिनल अलॉटमेंट

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने भाग ले रहे विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों क्लर्क के कुल 4045 पदों पर भर्ती (CRP Clerks XIII) की चयन प्रक्रिया के अंतिम नतीजों (IBPS Clerk Final Result 2024) की घोषणा कर दी। संस्थान द्वारा क्लर्क फाइनल रिजल्ट की घोषणा आज यानी सोमवार, 1 अप्रैल 2024 को की गई। इसके साथ ही IBPS ने क्लर्क मुख्य परीक्षा (Mains) अंतिम परिणाम देखने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव कर दिया है।

IBPS Clerk Final Result 2024: ibps.in पर देखें प्रोविजिनल अलॉटमेंट

ऐसे में जो उम्मीदवार आइबीपीएस द्वारा आयोजित क्लर्क मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना आवंटन परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करें। इसके बाद क्लर्क भर्ती सेक्शन में जाएं, जहां पर आज की तारीख के समक्ष दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से परीक्षार्थी परिणाम पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर तथा पासवर्ड / डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना मुख्य परीक्षा परिणाम (IBPS Clerk Mains Result 2024) देख सकेंगे।

बता दें कि IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा फेज 13 के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू की थी और आखिरी तारीख 28 जुलाई थी। इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सितंबर 2023 में विभिन्न तिथियों पर किया गया था, जिसके नतीजे 14 सितंबर को घोषित किए गए थे। फिर सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा अक्टूबर माह के दौरान आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे अब घोषित कर दिए गए।
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here