ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 जून को तिहाड़ जेल चले जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्लीवालों के नाम भावुक संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के लोगों को एक जिम्मेदारी भी दी है।
क्या-क्या बोले केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेसवार्ता कर जनता से अपने बुजुर्ग माता पिता के लिए दुआ करने को कहा है। उनका कहना है, मेरे बुजुर्ग माता पिता बहुत बीमार रहते हैं।
मैं जेल चला जाऊंगा तो आप ही लोगों को उनका ख्याल रखना होगा। आप उनके लिए दुआ कीजिएगा ताकि वे स्वस्थ रहें। मेरी पत्नी सुनीता बहुत मजबूत हैं और उन्होंने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। मेरे यूरीन में भी कीटोन काफी बढ़ा हुआ है, डॉक्टरों ने कुछ टेस्ट कराने के लिए बाेला है। लेकिन मेरी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई है।
हो सकता है इस बार मुझे ज्यादा प्रताड़ित करें
भाजपा की ईडी जमानत का विरोध कर रही है। परसों मुझे सरेंडर करना है। मैं जेल के लिए दोपहर तीन बजे के करीब घर से निकलूंगा। हो सकता है कि इस बार ये लोग मुझे पहले से भी ज्यादा प्रताड़ित करें, लेकिन मैं भी हार नहीं मानूंगा। देश और संविधान को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा।
केजरीवाल ने आगे कहा, आप लोग चिंता मत करना। मैं चाहे जेल में ही क्यों न रहूं, आपके सभी काम होते रहेंगे। 24 घंटे बिजली, मुफ्त दवा, मोहल्ला क्लीनिक, फ्री बस सेवा…। जब मैं वापस आऊंगा तो महिलाओं को एक हजार प्रतिमाह देने का वायदा भी पूरा करूंगा। आप सभी खुश रहिएगा। आप खुश रहेंगे तो मैं भी खुश रहूंगा।
+ There are no comments
Add yours