
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर बज बना हुआ है। इस फिल्म में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स अहम भूमिका में नजर आएंगे। रामायण में जहां राम की भूमिका में रणबीर कपूर दिखाई देंगे, वहीं सीता का रोल सई पल्लवी को मिला है। कहा जा रहा था कि मल्टी-स्टारर फिल्म में केजीएफ स्टार यश (Yash) रावण का किरदार निभाएंगे, मगर ऐसा नहीं होगा।
यश ने रामायण का निर्माण करने पर कहा, “मैं हमेशा से ऐसी फिल्में बनाना चाहता था, जो ग्लोबल लेवल पर इंडियन सिनेमा को प्रदर्शित करे। इसीलिए मैंने सबसे अच्छे वीएफएक्स स्टूडियो में से एक के साथ हाथ मिलाने के लिए LA गया और मुझे खुशी एक भारतीय के साथ जुड़कर खुशी हुई। नमित और मैंने बहुत चर्चा की और किस्मत से भारतीय सिनेमा के प्रति दृष्टिकोण पर हमारा तालमेल एकदम मेल खाता है।”
इसलिए रामायण को को-प्रोड्यूस कर रहे यश
यश ने आगे कहा, ” हमने कई प्रोजेक्ट्स पर बातचीत की है और इन चर्चाओं के दौरान रामायण का विषय सामने आया। यह नमित के काम का हिस्सा था। मैं रामायण से गहराई से जुड़ा हुआ हूं और मेरे मन में इसके लिए एक दृष्टिकोण था। रामायण के को-प्रोड्यूक्शन में शामिल होकर हम एक ऐसी भारतीय फिल्म लाने जा रहे हैं, जो दुनियाभर में उत्साह और जुनून पैदा कर देगी।”
रामायण के मूल को किया जाएगा प्रदर्शित
यश ने आगे कहा, “रामायण हमारे जीवन के ताने-बाने में रची-बसी है। हम भले ही इसे अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन हर फ्रेश विस्डम नया ज्ञान देती है और नया दृष्टिकोण ऑफर करती है। हमारा लक्ष्य है कि इस महाकाव्य को सम्मान के साथ बड़े पैमाने पर सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाए, लेकिन इसका कोर कहानी, इमोशन और मूल्यों को ईमानदारी के साथ इसका चित्रण करना होगा।”
बता दें कि यश जल्द ही एक्शन-थ्रिलर टॉक्सिक में नजर आएंगे। इस फिल्म में बतौर अभिनेता होने के साथ-साथ वह को-प्रोड्यूसर भी हैं।
+ There are no comments
Add yours