इससे ज्यादा तारीफ नहीं कर पाऊंगी’, आलिया भट्ट के बाद ’12th फेल’ ने जीता इस एक्ट्रेस का दिल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  फिल्म ’12th फेल’ इस समय हर किसी की फेवरेट बनी हुई है। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12th फेल’ जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज हुई है, तब इस मूवी की सफलता को और अधिक पंख लग गए हैं।

एक दिन पहले आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर ’12th फेल’ की जमकर प्रशंसा की। इस मामले में अब नया दीपिका पादुकोण का शामिल हो रहा है। दीपिका ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में आलिया के पोस्ट को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है-

”इससे ज्यादा तारीफ और नहीं कर सकती। फिल्म की कामयाबी के लिए विक्रांत मैसी, मेधा शंकर और विधु विनोद चोपड़ा को मेरी तरफ से ढे़र सारी बधाई।” इस तरह से दीपिका पादुकोण ने ’12th फेल’ की सराहना की है।

ये लाजिमी भी कि ’12th फेल’ हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों के आधार पर उभरी है, जिसने अपनी शानदार कहानी और कलाकारों की उम्दा एक्टिंग से हर किसी की दिल जीता है। बता दें कि 29 दिसंबर को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है।

‘फाइटर’ में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

बीते साल शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वालीं दीपिका पादकोण की अपकमिंग मूवी ‘फाइटर’ है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस मूवी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है।

25 जनवरी को दीपिका की ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण पहली बार ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें-मानव वन्यजीव संघर्ष की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाएं, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours