
खबर रफ़्तार, काशीपुर : सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर में हाइड्रोजन सिलिंडर फटने से हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहा है।
सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर में हाइड्रोजन सिलिंडर फटने से हादसा हो गया। बृहस्पतिवार सुबह 11.30 बजे प्लांट में ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक व्यक्ति का मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। हादसा होने के बाद सारे स्टाफ की छुट्टी करके बसों से वापस भेज दिया गया। प्लांट के अंदर जाने से सभी को रोका जा रहा है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक के दोनों पैर कट गए। वहीं, शरीर भी बुरी तरह झुलस गया है।
+ There are no comments
Add yours