
खबर रफ़्तार, चमोली : UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा में हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं ने टिहरी और चमोली में विरोध-प्रदर्शन किया। नई टिहरी में बुराड़ी से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर युवाओं ने प्रदर्शन किया। सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। वहीं चमोली में यूकेएसएसएससी और विधानसभा के साथ विभिन्न विभागों में बैक डोर से हुई भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर चमोली मुख्यालय में छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में एक विशाल रैली निकाली
युवाओं ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर होती तो भर्तियों में इतनी गड़बड़ियां नहीं होती। युवाओं ने भर्तियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग की। सीबीआई जांच नहीं होने पर प्रदेश भर के युवा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं सरकारी नौकरियों की भर्ती में घपलों से राज्य आंदोलनकारी आहत हैं। उनका कहना है कि घोटालों के लिए उन्होंने उत्तराखंड के लिए संघर्ष नहीं किया। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड अलग होगा तो पहाड़ी राज्य का विकास होगा।
+ There are no comments
Add yours