दो ट्रकों के बीच जबर्दस्त टक्कर, बीच में खड़े शख्स की दबकर मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, गाजियाबाद:  जिले के इस्टर्न पेरीफेरेल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के समय परिचालक एक्सप्रेस वे किनारे ट्रक को खड़ा कर रस्सी की जांच कर रहा था। दरअसल, रस्सी टूटने से ट्रक में लदी धान की बोरी गिर रही थी। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया है।

अनूपशहर के नगल गंगापुर के रहने वाले हरेंद्र कुमार ट्रक चालक हैं। बुधवार को वह परिचालक डिबाई के उदयपुर कलां गांव निवासी नरेंद्र कुमार के साथ ट्रक में धान लेकर डिबाई से करनाल जा रहे थे। इस्टर्न पेरीफेरेल एक्सप्रेस वे पर दुहाई के पास उनके ट्रक की रस्सी टूटने से धान की बोरी गिरने लगी।

पीछे से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर

ट्रक रोककर नरेंद्र कुमार पीछे जाकर रस्सी ठीक कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आए एक ट्रक ने उनके ट्रक में टक्कर मार दी। दोनों ट्रकों के बीच में आने से नरेंद्र कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours