ख़बर रफ़्तार, बरेली : सीबीगंज इलाके में गुरुवार की रात एक पिता ने कमरे में सो रही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. लड़की 17 साल की थी. वारदात के बाद आरोपी पिता ने शुक्रवार की सुबह पारसाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया. किशोरी का अफेयर चल रहा था. वह कुछ दिनों पहले प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ चली गई थी. किशोरी 3 महीने की गर्भवती भी थी. पिता ने एक दिन पहले ही तीन युवकों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.
सीबीगंज इलाके के एक गांव में एक किसान रहता है. उसकी 17 साल की बेटी फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले भूरा से बात करती थी. दोनों का अफेयर चल रहा था. परिवार में इसकी भनक लगने पर वे दोनों के रिश्ते के खिलाफ हो गए. करीब 3 महीने पहले किशोरी भूरा और उसके दो दोस्तों के साथ घर छोड़कर चली गई थी. कुछ दिनों पहले ही वह घर लौटी थी. वह 3 महीने की गर्भवती थी.
पिता ने एक दिन पहले गुरुवार को सीबीगंज थाने में भूरा और उसके दो दोस्तों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि तीनों आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए. बेटी के साथ संबंध बनाया. इससे वह गर्भवती हो गई. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया था. उसे जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने किशोरी के बयान भी दर्ज किए थे.
वारदात के बाद आरोपी पिता शुक्रवार की सुबह पारसाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंच गया. उसने बेटी की हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए सरेंडर कर दिया. जानकारी पर मौके पर आला अफसर भी पहुंच गए. क्षेत्राधिकारी द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि व्यक्ति ने एक दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की थी. पिता ने बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस जांच कर रही है.
+ There are no comments
Add yours