स्वदेशी टाइम्स, हिसार (हरियाणा) : हिसार में अभी एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अभी लाइसेंस आईएफआर में अपग्रेड होगा, जबकि नाइट लैंडिंग के लिए लाइसेंस का आईएफआर प्रीसीजन होना जरूरी है। नाइट लैंडिंग के लिए लाइसेंस को और अपग्रेड करना होगा।
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के लाइसेंस अपग्रेडेशन के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम वीरवार को एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। यह टीम दो दिन यहां रुकेगी। इस दौरान टीम लाइसेंस अपग्रेडेशन के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों की जांच करेगी। टीम यह जांच रिपोर्ट डीजीसीए को सौंपेगी। अगर जांच रिपोर्ट सकारात्मक मिलती है तो एयरपोर्ट का लाइसेंस अपग्रेड कर दिया जाएगा। लाइसेंस के अपग्रेड होने से कम दृश्यता में भी एयरपोर्ट पर विमान उतर सकेंगे।
फिलहाल एयरपोर्ट के पास वीएफआर (दृश्य उड़ान नियम) का लाइसेंस है। यह नियम पायलटों को स्पष्ट मौसम की स्थिति में उपकरणों पर निर्भर हुए बिना, दृश्य संकेतों (जैसे खिड़की से बाहर देखकर) का उपयोग करके विमान उड़ाने की अनुमति देता है। इन नियमों के अनुसार पायलट को जमीन और अन्य विमानों जैसे बाधाओं को स्पष्ट रूप से देखने और उनसे बचने में सक्षम होना चाहिए।

+ There are no comments
Add yours