
खबर रफ़्तार, मेरठ : मुजफ्फरनगर के खटकी गांव निवासी सुरेश शर्मा ने मुस्लिम युवती सोनिया से मर्जी से शादी की है। सोनिया ने वीडियो जारी कर कहा कि वह बालिग है और अपनी इच्छा से शादी की, जबकि उसके परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।
मुजफ्फरनगर जनपद में गांव खटकी निवासी सुरेश ने मेरठ निवासी मुस्लिम समुदाय की युवती सोनिया से शादी की है। दोनों का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से बालिग होने की पुष्टि के साथ विवाह किया है।
मामला तब गरमाया जब लड़की पक्ष की ओर से शादी का विरोध शुरू हो गया और सुरेश के परिवार को धमकियां मिलने लगीं। आरोप है कि सोनिया के भाई व पिता की ओर से सुरेश और उसके हिंदू परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
इस बीच युवती सोनिया का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने साफ कहा कि ‘मैं बालिग हूं और मैंने अपनी मर्जी से सुरेश शर्मा से शादी की है। मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया है और मैं उसके साथ खुश हूं।’
सुरेश के परिवार ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है और धमकी देने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, मामला अंतरधार्मिक विवाह से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
+ There are no comments
Add yours