हैलो, मैं डीआइजी बोल रहा हूं…आपकी शिकायत का कितनी जल्दी हुआ समाधान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: हैलो, मैं डीआइजी डा. योगेंद्र रावत बोल रहा हूं। आपने कुछ दिन पहले डायल 112 में शिकायत की थी, उसका कितनी जल्द समाधान हुआ। शनिवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन के कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने पुलिस की कार्यप्रणाली जानने के लिए लोगों को इसी तरह फोन किए। लोगों के संतोषजनक जवाब मिलने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के काम की सराहना की। सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी परखा।

अपराह्न तीन बजे से डीआइजी डा. योगेंद्र रावत ने पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन के कार्यालयों का निरीक्षण किया। शिकायत प्रकोष्ठ, डायल 112, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सर्विलांस, मोबाइल एप, एफएफयू सहित अन्य शाखाओं का भ्रमण कर अभिलेखों की जांच की। शिकायत प्रकोष्ठ में अभिलेखों में कुछ मामले लंबित मिले। इस पर उन्होंने अधिकारियों को लंबित शिकायत पत्र के निस्तारण करने को कहा।

डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर फीडबैक लिया। साथ ही निर्देश दिए कि रात 10 बजे के बाद डीजे बज रहा है, तो चालानी कार्रवाई की जाए। सफाई व्यवस्था ठीक मिली। इस मौके पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ भवाली सुमित पांडे, सीओ लालकुआं संगीता, आरआइ भगवत सिंह राणा, कोतवाल उमेश कुमार मलिक, अभिसूचना निरीक्षण संजीव तिवारी आदि मौजूद रहे।

कालाढूंगी थाने का निरीक्षण

डीआइजी ने एसएसपी के साथ कालाढूंगी थाने के शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, लंबित वाहनों के रखरखाव, थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। थाने के अपराध रजिस्टर के साथ रात्रि गश्त पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। यहां एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ रामनगर भूपेन्द्र भंडारी, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर आदि मौजूद रहे।

पुलिस पेंशनर्स की समस्याएं सुनीं

निरीक्षण के बाद डीआइजी डा. योगेंद्र रावत ने पुलिस बहुउद्देश्यीय सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की और उनकी समस्याओं को सुना। गोष्ठी की शुरुआत परिचय के साथ हुई। पेंशनर्स ने पेंशन समेत कई समस्याएं बनाईं। डीआइजी ने विचार-विमर्श कर उनके समाधान के लिए मातहतों को निर्देशित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाल, दिनेश चंद्र पांडे, मदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगदीश राम, मदन सिंह, राजेंद्र चंद्र भट्ट, पुष्कर जोशी, मोहन सिंह डोभाल, नाथू सिंह, भुवन चंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की सच्‍चाई, 11 किमी पैदल चलकर गर्भवती को अस्‍पताल पहुंचाया; नवजात की मौत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours