यूपी-बिहार और MP समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD का पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:  पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे कई राज्यों में शुक्रवार रात से हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम समेत कई क्षेत्रों में एक ताजा चक्रवात बन रहा है। इसके कारण 12 सितंबर से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के आसार है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश होगी और उसके बाद बारिश की गतिविधियों में दर्ज की जाएगी।

  • 12 और 13 सितंबर कई जगहों पर बारिश के आसार

ने शनिवार और रविवार को दक्षिण भारत में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है। IMD ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों भारी वर्षा का अनुमान है।

  • मध्य प्रदेश के कई जिलों में बिजली के साथ होगी वर्षा

मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि केरल में 11 सितंबर तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 12 और 13 सितंबर को मौसम की गतिविधियां कम हो जाएंगी। वहीं, मध्य भारत में 11 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ तेज तूफान चलने का अनुमान है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। आईएमडी ने कहा कि मध्य प्रदेश में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है

  • महाराष्ट्र, गोवा समेत इन राज्यों में भारी बारिश के असार

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में शनिवार और रविवार को ऐसी ही स्थितियां बनी रहेंगी। वहीं, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 सितंबर तक बारिश का मौसम बना रहेगा।

बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। साथ ही IMD ने शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, उत्तराखंड में 13 सितंबर को भारी बारिश के आसार हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours