50% टैरिफ पर भड़के हरीश रावत, पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

खबर रफ़्तार, देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप से भारत के रिश्ते को लेकर पूर्व सीएम ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज कहा है कि मेरे परम मित्र फ्रांस की राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बहुत अच्छी बात हुई, हमें भी अच्छा लग रहा है। मगर चिंता तब होती है जब प्रधानमंत्री के एक के बाद एक घनिष्ठ दोस्त भारत के हितों पर छूरा भोंकते हैं।

कई सेक्टर्स पर गंभीर जख्म लग रहे हैं

हरीश रावत ने आगे कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को प्रधानमंत्री ने अपना दोस्त बताया और उनके साथ झूला भी झूले। परिणाम स्वरूप भारत की उत्तरी सीमा पर चीन की जबरदस्त घुसपैठ हुई और गलवान का जख्म भारत के सीने में लगा। डोनाल्ड ट्रंप तो प्रधानमंत्री के साथ ऐसी मित्रता दिखाई दी, लगा दोनों सगे भाई हैं और अब हमको अपने निर्यात पर 50% टैरिफ झेलना पड़ रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था के कई सेक्टर्स पर गंभीर जख्म लग रहे हैं। भगवान से प्रार्थना है कि मैक्रों ऐसा कोई जख्म हमें न दें।

बता दें कि इससे पहले हरीश रावत ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप एक महाशक्ति के राष्ट्रपति हैं। व्यवहार, एक शनकी, झक्की और गुस्सैल व्यक्ति जैसा। भारत से निर्यातित वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना और धमकाना निहायत अमैत्रीपूर्ण कृत्य है, आर्थिक ब्लैकमेल है। सरकार को इस ब्लैकमेल के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा रहना चाहिए, हम भी साथ देंगे। मगर सवाल अवश्य पूछेंगे, क्योंकि विपक्ष के नाते वह हमारा प्रथम कर्तव्य है। हाउडी मोदी, नमस्ते ट्रंप जैसे दिखावे भारत को महंगे पड़ रहे हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours