ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: हल्द्वानी हिंसा के दौरान हुई आगजनी का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उपद्रवियों ने थाने को आग के हवाले कर दिया।
सभी लोग जान बचाने के लिए थाने के अंदर भागे। उन्होंने थाने में अपने को बंद कर लिया। भीड़ ने थाने में पथराव कर दिया। इसके बाद बाहर लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिए। पुलिसकर्मियों ने माल खाने में छुपकर जान बचाई। इसके बाद दंगाइयों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पेट्रोल बम फेंककर थाने में आग लगा दी।
मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों ने प्रशासन और एसएसपी को सूचना दी। धुंए के कारण इन सभी का दम घुटने लगा। एसएसपी ने मौके पर फायर ब्रिगेड वाहन को भेजा। साथ ही फोर्स को बनभूलपुरा थाने की ओर मूव कराया और हवाई फायर के निर्देश दिए। इसके बाद बनभूलपुरा थाने में और उपद्रवियों पर पानी की बौछार की गई। इसके बाद फोर्स भेजकर इन सभी को निकाला गया।
+ There are no comments
Add yours